What is Chaupal?

What is CHAUPAL?

स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की ￰प्रेरणा से स्वयंसेवी संस्था चौपाल अस्तित्व में आयी है l चौपाल का प्रारम्भ दिल्ली में अक्टुम्बर 2010 में हुआ l चौपाल की परिकल्पना माननीय मदनदास जी की थी l उसे मूर्तरूप देने का काम स्वर्गीय केदारनाथ साहनी जी ने किया l इसकी आधारशिला माननीय नितिन गडकरी जी ने रखी और इसे तीवता से आगे बढ़ाने का काम आदरणीय भोलानाथ विज ने किया नौ वर्षो में 90 आयोजन इस बात का प्रमाण है की चौपाल अपने धेय्य में कितनी मुस्तैदी से खरा उतर रहा है आदरणीय केदारनाथ साहनी जी के बाद चौपाल को प्रगतिशील बनाने में महत्वपूर्ण योगदान श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा जी ने दिया l

चौपाल के निदेशक श्री रविंदर कुमार बंसल जी के नेतृत्व में चौपाल अपने ￶लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहा l चौपाल साधनहीन,स्वाभिमानी एवं बेसहारा महिलाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए उन्हें छोटे छोटे लोन देता है l चौपाल इसके साथ साथ बेरोजगार युवक एवम महिलाओ को रोजगार हेतु चौपाल केसरिया प्रकल्प के माध्यम से उन्हें ई-रिक्शा प्रदान करता हैं l चौपाल दिल्ली के साथ साथ हरियाणा और उत्तरप्रदेश में भी अपनी भागीदारी दिखा रहा हैं l चौपाल अब तक लगभग 30 हज़ार महिलाओ को लोन और 800 ई-रिक्शा भी दे चुका हैंl